



शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश, विशेष आमंत्रण सूचना 48 घंटेअखंड ,गायत्री मंत्र,महायज्ञ का आयोजन दिनांक 15 नवंबर 2022 सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर दिनांक 17 नवंबर 2022 को सुबह 8:00 बजे समाप्त होगा उसी दिन श्री देव भूमि योग साधना आश्रम श्री देवनारायण मंदिर नोसारा लह सडी जिला शाहजहांपुर (उत्तर_ प्रदेश) पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा महायज्ञ में तीनों दिन रिद्धि सिद्धि हॉस्पिटल जलालाबाद के डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहेगी जो आपके स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करेंगे,तथाश्री “शेषधाम पीठ” के पीठाधीश्वर “श्री श्रीमनोज दास जी महाराज” महायज्ञ में पधारेंगे जो कि उच्च कोटि के भक्त भी हैं जिनके दर्शन मात्र से लाभ होता है महाराज श्री आपको दुख संकट से दूर रहने आपकी समस्याओं का समाधान करने के उपाय बताएं गे इस महायज्ञ में आहुति देने से आपके दुख संकट हट जाएंगे तथा धन, यस कीर्ति की प्राप्ति होगी महायज्ञ,में आप सादर आमंत्रित हैं आहुति देकर पुण्य लाभ कमाएं निवेदक_ समस्त युवा,कार्यकर्ता श्री देवनारायण पीठ आश्रम” से जुड़े तमाम बच्चे वे ग्रामवासी ।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक
9454933320