March 30, 2023 3:26 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
March 30, 2023 3:26 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

जिलाधिकारी झांसी द्वारा गढ़मऊ झील निरीक्षण के दौरान एक बच्चे को विद्यालय जाने के लिए किया गया प्रेरित….

झांसी- जिलाधिकारी झांसी, झांसी के पास स्थित गढ़ मऊ झील का निरीक्षण करने के लिए जब झील पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह एक शरीर पर केवल चड्डी पहले बैठा है ।उन्होंने बड़े प्यार से उसे अपने पास बुलाया उसके एवं उसके परिवार जनों के बिषय में विस्तार से जानकारी ली तो लड़के ने बताया कि उसके पिता ट्रैक्टर ड्राइवर है घर में मां एवं उसकी चार बहने हैं ।

जब जिलाधिकारी झांसी ने उस लड़के से उसकी उम्र के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मुझे अपनी उम्र का पता नहीं है वह कभी स्कूल में पढ़ने नहीं गया है ।

तो जिलाधिकारी झांसी द्वारा बड़े ही प्यार के साथ उसे शिक्षा और उसके महत्व के विषय में बताया गया तथा उसे विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने लड़के से कहा कि वह कल से विद्यालय अवश्य जाए । विद्यालय जाने के लिए उसकी कॉपी, किताब ,स्कूल बैग, स्कूल यूनिफॉर्म, जूता,मोजे, की पूरी व्यवस्था हो जाएगी। तथा भोजन भी मिलेगा। लड़के ने भी अगले दिन से विद्यालय जाने के लिए अपनी सहमति जताई। उसने कहा कि वह विद्यालय पढ़ने जाएगा।

तो जिलाधिकारी झांसी द्वारा उस बच्चे को प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹50 उपहार स्वरूप दिये।

जिससे लड़का बहुत खुश नजर आया।

गुर्जर महेन्द्र नागर प्रधान संपादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]