April 1, 2023 7:31 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
April 1, 2023 7:31 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन में एक नाबालिग लड़के के साथ कुछ लोगों द्वारा दुष्कर्म की घटना को दिया गया अंजाम….

समथर झांसी – थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन में एक नाबालिग लड़के के साथ कुछ लोगों द्वारा आप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया ।ग्राम साकिन निवासी गौरीशंकर जाटव ने थाना में तहरीर दी थी वह ग्राम साकिन का निवासी है ।उसके 13 वर्षीय नाबालिक पुत्र को ग्राम के ही निवासी सोहेल पुत्र शकील, अमन खान पुत्र बबलू ,रियाज पुत्र नासिर खान, बहला-फुसलाकर अंजनी माता मंदिर तालाब के पास ले गये और उसको जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया है ।

थाना समथर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 377 ,506 ,314, पास्को एक्त  एवं एस सी एस टी के अंतर्गत मामला दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

Gtv India24 समथर से

गुर्जर महेन्द्र नागर प्रधान संपादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]