



जिला झांसी के कस्बा समथर में स्थित राजकीय महाविद्यालय में बालिका हेल्थ क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को वर्तमान में हो रही कई गंभीर बीमारियों से जागरूक किया गया। शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर के चिकित्सक डॉ के.डी. मिश्रा द्वारा संचारी रोगों व कुष्ठ रोग आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया की बीमारियों से बचने के लिए सबसे पहला उपाय है स्वच्छता एवं जब भी आप घर के बाहर निकले तो खाली पेट ना जाए क्योंकि जो वायरस होते हैं वह खाली पेट होने पर शरीर पर ज्यादा जल्दी प्रभाव डालते हैं एवं ए.एन.एम. द्वारा महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म के बारे में भी बताते हुए जागरूक किया तो वही कॉलेज की प्राचार्या पूर्णिमा गुप्ता ने भी बीमारियों से संबंधित कुछ जानकारी बच्चों को दी एवं मंच संचालन कॉलेज के प्रवक्ता आलोक भारद्वाज द्वारा किया गया। शिविर के समापन के बाद कॉलेज की छात्राओं को चिकित्सक द्वारा एल्बेंडाजोल (कीड़े मारने की दवाई ), विटामिन व आर्यन की गोली दी गई। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ में संतराम, आनंद कुमार, नकुल कुमार व छात्राओं में आकांक्षा गुर्जर, अंजलि, नेहा गुर्जर, आकांक्षा यादव, वैशाली रोशनी, रामलता तथा और भी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
गुर्जर महेन्द्र नागर प्रधान संपादक