



समथर झांसी: नगर में स्थित महाराजा वीर सिंह राजकीय इंटर कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत घर-घर तिरंगा एवं स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार रोशनी सोलंकी विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष जीतेंद्रसिंह भाईजी एवं नगरपालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल कुशवाहा ने की संचालन बीएलओ श्रीराम शर्मा ने किया छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय में तिरंगा यात्रा निकाली गई इस अवसर पर रामकुमार पलिया सेवाराम तिवारी अनिल कुमार सुनीलश्रीवास्तव मुकेश पाल नितेशशर्मा राजेशझा धनंजय यादव रामजी मुदगिल बीएलओ बंदना सोनू वर्मा पंकज गुर्जर अंकित दुबे अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिषेक गुर्जर कृष्ण कुमार अहिरवार श्रीप्रकाश वर्मा गोविंदराम उपाध्याय सुरेंद्र नगाइच रजनीकांत शास्त्री बृजेश कुमार अखिलेश सुनील वर्मा संतोष प्रधान दिनेश हरकेश अमित श्रीवास्तव पुष्पेश दोहालिया शिशुपाल सिंह राजेंद्र राजपूत रघुवीर सिंह अनिल कुमार बृजनंदन राजपूत फूल सिंह खुशीराम राकेश कुमार आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
Gtv India24 से
गुर्जर महेन्द्र नागर प्रधान संपादक