



झाँसी ! इनरव्हील क्लब वीरांगना द्वारा पंडित कृष्णचन्द्र शर्मा कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्लब अध्यक्ष ममता यादव के नेतृत्व में किया गया ,जिसमें डॉक्टर प्रियंका चौधरी (स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल )और डॉ.सृष्टि सोनी पैथोलॉजिस्ट (नारायण पैथोलॉजी)ने एनीमिया और स्वच्छता के प्रति छात्राओं को जागरूक किया और उनसे होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया। क्लब द्वारा छात्राओं को सेनेटरी पैड भी दिए गए।इस अवसर पर क्लब सदस्य अंजू शर्मा,सीमा गुप्ता ,सुषमा अग्रवाल, श्रद्धा सोनी ,सारिका जैन ,श्वेता वर्मा ,डॉ. कल्पना सिंह आदि उपस्थित रहीं। अंत में सचिव डॉ. इंदु सक्सेना ने आभार व्यक्त किया।