



झाँसी ! प्रगति रथ समाज सेवी संस्था द्वारा शिव शंकर नगर कॉलोनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाह्न पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत संस्था द्वारा समस्त कॉलोनी में राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम किया गया एवं सभी से अपील की गई कि अपने निवास स्थान एवं कार्य स्थानों पर तिरंगा जरूर फहराए। राष्ट्रीय ध्वज से संबंधित नियमों की जानकारी लोगों को दी गई। इस कार्यक्रम में संस्था से विजय सिंह चौहान, डा. संध्या चौहान, तेजेंद्र चौहान, सैमसन डेविड, वीना नारोलिया, सना, जरीना खातून, रंडोल्फ मॉरिस, सत्य सिंह, अजय परिहार, लला, अर्नोल्ड कैरी, विल्सन मर्फी, आदि उपस्थित रहे।