March 30, 2023 4:10 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
March 30, 2023 4:10 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

एसएसपी ने मोहर्रम जुलूस के दृष्टिगत पैदल गस्त कर आमजन को कराया सुरक्षा का अहसास….

आमजन से शांति एवं सद्धभावना पूर्वक त्योहार को मनाने की गयी अपील।

असमाजिक तत्वो की ड्रोन कैमरो से की जा रही निगरानी।

झाँसी ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में जनपद के समस्त थानांतर्गत मोहर्रम त्योहार को शांति एवं सद्धभावना पूर्वक मनाने की अपील की । साथ ही समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी बाजार, महत्वपूर्ण स्थान, भीड़भाड़ वाले इलाके, बस स्टेण्ड आदि जगहों पर क्षेत्राधिकारी गण व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में मय दंगा नियंत्रण उपकरण के पैदल गस्त किया गया तथा फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को सुरक्षा अहसास कराया ।

इसी क्रम में जनपद के शहर क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी यू0टी0 सुश्री स्वेता कुमारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तुलसीराम पांडेय मय पुलिस बल एवं प्रभारी एल.आई.यू. मय टीम के साथ इलाइट चौराहा से जीवनशाह तिराहा एवं खण्डेराव गेट होते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रित आबादी के गली मोहल्लों आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पैदल गस्त किया ।

एसएसपी के निर्देशन में ड्रोन कैमरों की मदद से विशेष नजर रखी गयी। जुलूस के आगे-पीछे, दाये-बाएं बॉक्स फार्मेशन में पुलिस ड्यूटी का विशेष प्रबंध किया गया । जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत निर्धारित जुलूस मार्गो पर रूफ टॉप ड्यूटी लगायी गयी तथा असमाजिक तत्वो पर विशेष निगरानी रखने के लिए रैकी पार्टी ड्यूटी लगायी गयी एवं अभिसूचना संकलन हेतु सादे वस्त्रो में एल.आई.यू. को भी तैनात किया गया । सभी ड्यूटी दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ लगायी गयी । एससपी ने आमजन से अपील की की त्यौहार को शांति पूर्वक मनाये झांसी का पुलिस प्रशासन आपके साथ हैं।

गुर्जर महेन्द्र नागर प्रधान संपादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]