March 30, 2023 5:05 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
March 30, 2023 5:05 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

सफेद हाथी साबित हो रही कस्बा पूँछ की पानी की टंकी….

झांसी (पूँछ)- वर्तमान में केंद्र एवं प्रदेश सरकारों द्वारा देश के नागरिकों के लिए स्वच्छ पेयजल योजनाओं के नाम पर विभिन्न योजनाएं चलाकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं। हर घर नल योजना जैसे योजनाएं चल रही हैं। वही कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से आम आदमी को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।आम आदमी दूर-दूर से हैंडपंपों से पानी लाने के लिए मजबूर है ।

इसी तरह का एक मामला मोंठ तहसील के कस्बा पूँछ झांसी कानपुर मार्ग पर मोंठ तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा है। पूँछ कस्बा आबादी के हिसाब से बहुत बड़ा है। कस्बे में पेयजल व्यवस्था के लिए  पूँछ बडैरा रोड़ पर पानी की टंकी बनाई गई है। पूँछ कस्बा वासियों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पानी की टंकी का ऑपरेटर दबंग किस्म का व्यक्ति है,उसकी पूर्व में भी कई बार शिकायतें हो चुकी है, लेकिन अधिकारीयों द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही न करने से ऑपरेटर मनमानी कर रहा है।अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न करना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।उक्त पानी की टंकी के ऑपरेटर से जब पानी की सप्लाई बंद होने के विषय में लोग पूछते हैं तो कभी वह कह देता है स्टार्टर खराब है,तो कभी कह देता है कि मोटर खराब चल रही है। चार-चार दिन तक लगातार सप्लाई बाधित रहती है। कस्बा वासियों ने जिलाधिकारी झांसी से पानी की टंकी पर पदस्थ ऑपरेटर के खिलाफ जांच के साथ वैधानिक कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे हटाने की मांग के साथ पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने की मांग की है।

Gtv India24 से

गुर्जर महेन्द्र नागर की रिपोर्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]