April 1, 2023 6:06 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
April 1, 2023 6:06 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

देशभक्ति गीत, संगीत प्रतियोगिता का आयोजित….

*देशभक्ति गीत, संगीत प्रतियोगिता का आयोजित*

 

झाँसी ! 75 अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद की मणिकर्णिका ने राजकीय संग्रहालय में देशभक्ति गीत संगीत की प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि महिला थाना अध्यक्ष नीलेश कुमारी, विशिष्ट अतिथि फिल्म आर्टिस्ट देवदत्त बुधोलिया, भारत विकास परिषद के संरक्षक श्रीकुंज बिहारी गुप्ता , एम.एस गुप्ता ,श्रीमति कंचन आहूजा, इन्द्रा गुप्ता के आतिथ्य मे तथा डा० उषा सेन की अध्यक्षता मे तथा चार्टर अध्यक्ष डा. स्वप्निल मोदी के निर्देशन तथा संयोजन में प्रतियोगिता संपन्न हुई. जिसमें 30 प्रतिभागियों ने सहभागिता की.प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रत्यंचा तिवारी ,धर्मेंद्र गुप्ता द्वितीय स्थान, संगीता गुप्ता तृतीय स्थान पर रही . और जूनियर ग्रुप में रिद्धि अरोरा प्रथम स्थान, अरमान खान द्वितीय स्थान, तनु राय तृतीय स्थान पर रही . इस अवसर पर साक्षी यादव, कृष्ण सक्सैना, अरुणा, रिचा साहू, अर्चना अग्रवाल, आरती राय, प्रमोद श्रीवास्तव, वीरेन्द्र गुप्ता, पुष्पा श्रीवास्तव, आर पी गुप्ता, सी. ए अजय मोदी, मानवेंद्र भैया, दीपक, सौरभ, वंदना, मनीषा, अंजना सोनी, नीलम खन्ना, गीता, आराधना, प्रीति, पल्लवी, कविता, अमिता, किरण लाल आदि उपस्थित रहे.

निर्णायक मंडल में देवेन्द्र ओझा , श्रीमति अंशुल सक्सेना, किशन सोनी रहे. संचालन डॉ ममता दिशानि ने किया. अंत में श्रीमति उमा दीदी ने आभार व्यक्त किया.

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]