



*छात्राओं ने रैली निकालकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील*
झाँसी ! देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक चलने वाले स्वतंत्रता सप्ताह के क्रम में आर्य कन्या इंटर कॉलेज में विभिन्न क्रांतिकारियों के स्वरूपों में छात्राओं द्वारा रैली निकालकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की गई तथा नाटक नृत्य आदि के माध्यम से छात्राओं ने देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व छात्रासंघ अध्यक्ष सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 अगस्त तक छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, शिक्षिका गण, कॉलेज स्टाफ एवं छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही