



मोंठ झाँसी-सम्मानीय श्री अरविंद कुमार दुबे जी वरिष्ठ पत्रकार के सुपुत्र कुल गौरव हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी प्रिय अर्जित दुबे का यूपीएससी ईपीएफओ ईओ इंनफोसमेन्ट ऑफिसर पद पर चयन होने पर मोठ के नगर वासियों एवं पत्रकार साथियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार श्री अरविंद दुबे जी के घर पर जाकर उन्हें मिठाई खिलाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की ।
लोगों ने ईश्वर से अर्जित दुबे को सदैव प्रगतिशील जीवन प्रदान करने की कामना की।
गुर्जर महेन्द्र नागर प्रधान संपादक Gtv India24