



हटा/हर घर तिरंगा अभियान को लेकर वृहद स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं लेकिन हटा नगर के उत्साही युवाओं ने एक अलग ढंग से ही इस अभियान को लेकर प्रस्तुत किया।बालाजी बिहारी जी सरकार समिति ने स्वतंत्रता दिवस नाव पर तिरंगा लहराते हुए यात्रा निकाली।इसमें अलग अलग बीस नावों पर नाविकों ने अपनी अपनी नाव पर तिरंगा झंडा लगाए और एक नाव पर भारत माता की सजीव झाकी सजाई गई जिसमें बच्चों को भी तिरंगे के रंगो मे सजाया एवं नदी में गुब्बारों को चारों तरफ छोड़ा गया जिससे नदी में एक अलग ही मनमोहक दृश्य दिखाई दे रहा था इस तरह की यात्रा दमोह जिले में एक अलग तरह की तिरंगा यात्रा पहली बार देखी गई है एवं नाव को बीच नदी में खडा करके चारो ओर घूमते हुए देशभक्ति नारों लगाए गये
तिरंगा यात्रा नावघाट से प्रारंभ होकर घुराघाट पर समाप्त हुई।महत्वपूर्ण बात यह रही की जैसे ही तिरंगा यात्रा शुरू हुई और बारिश होने लगी लेकिन देशभक्ति के जज्बे ने इनके उत्साह को कम नहीं किया और आधा किलोमीटर की दूरी तय की।
बिहारी जी सरकार सेवा समिति के सदस्य बबलू राय ने बताया की हमने तिरंगा यात्रा को कुछ अलग अंदाज में निकालने का मन बनाया था जिसमें सभी के सहयोग से यात्रा सफल हुई और नीर तिरंगा यात्रा सुनार नदी में निकाली गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी एचआर पांडे एवं पत्रकारों की उपस्थिति रही
हटा से अतुल पन्या की रिपोर्ट
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान संपादक