June 3, 2023 7:40 PM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
June 3, 2023 7:40 pm
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

घर में घुसकर की गई पति पत्नी की मारपीट

 

 

 

जनपद झांसी में दो महिला सहित पांच लोगों के द्वारा की गई पति पत्नी की घर में घुसकर मारपीट मारपीट में हुए पति पत्नी गंभीर रूप से घायल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति पत्नी को कराया सीएससी समथर में भर्ती जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने झांसी भेजा पूरा मामला समथर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ का है जहां हाफिज अल्लाह के मुताबिक घर पर आया मकान के अंदर चला गया पत्नी बाहर बैठी थी कि तभी गांव के राजू, शरीफ, समीर खान, सन्नू बेगम और उरनाज बेगम आए और पत्नी को गाली देने लगे जब पत्नी के द्वारा गाली देने से मना की कराया है तो मारपीट करने लगे शोर सुनकर पीड़ित बाहर आया तो सभी लोगों के द्वारा पीड़ित और पत्नी के साथ मारपीट करने लगे पीड़ित  अपनी जान बचाकर अंदर भागा तो दबंगों के द्वारा घर में घुसकर पति पत्नी की बेरहमी से मारपीट की जिसमें पति-पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पति पत्नी को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र समथर में भर्ती कराया जहां डाक्टरों के द्वारा हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर किया

 

 

वहीं पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी मुकदमा नहीं लिखा गया।

गुर्जर महेंद्र नागर

प्रधान संपादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]