March 30, 2023 5:12 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
March 30, 2023 5:12 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

नगरपालिका क्षेत्र में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत को लेकर अपर जिलाधिकारी ने किया मुआयना….

 

 

समथर झांसी ंं नगरपालिका क्षेत्र में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत को लेकर अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे संजय पांडेय झांसी द्वारा नगर पालिका आकर नगर पालिका कार्यालय का मुआयना किया एवं नगर पालिका के विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन करते हुए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश अधिषाशी अधिकारी संतोष कुमार को देते हुये उन्होंने शिकायत के रूप में नगर पालिका क्षेत्र में स्थित ग्राम सभा की जमीन आराजी संख्या 1201 एवं 1202 की पत्रावली यों का अवलोकन करते हुए उक्त भूमि से सभी तरह के अतिक्रमण शीघ्र हटाने के दिशा निर्देश देते हुए अग्गा बाजार पर स्थित नगर पालिका की जमीन का अवलोकन करते हुए नगर पालिका के बेशकीमती खरखरी बाग का जाकर मौका मुआयना किया एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को खरखरी बाग के मुकदमा की जानकारी लेते हुए उक्त मुकद्दमा की पहल हाईकोर्ट में सही तरह से कराने के दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही नगर पालिका की जमीन अबैध कब्जा मुक्त कराए जाएंगे।

 

गुर्जर महेंद्र नागर

प्रधान संपादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]