



समथर झांसी थाना क्षेत्र के ग्राम लोहागढ़ में मारपीट की घटना का मामला प्रकाश में आया है ग्राम लोहागढ़ निवासी जीशान पुत्र हफीजुल्लाह खान ने थाना समथर में तहरीर देते हुए बताया कि विगत दिन उसकी मां श्रीमती बिल्किस बेगम एवं उसके पिता हफीजउल्ला खां घर के बाहर बैठे थे कि ग्राम के ही निवासी राजू खां शरीफ खां पुत्र बुद्दु खां, समीर पुत्र राजू खां, श्रीमती उरनाज खां पत्नी राजू खां, श्रीमती शन्नो बेगम पत्नी अनीश एक राय होकर लाठी-डंडे कुल्हाड़ी लेकर आए और उसकी मां बिल्किश बेगम तथा तथा हाफीज उल्ला खां को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी । जिससे उसके माता-पिता घायल हो गए हैं ।जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज झांसी में चल रहा है ।जीशान खान ने थानाध्यक्ष महाराज सिंह से उक्त सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान संपादक