



समथर झांसी ंं ं नगर में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल नगर इकाई समथर द्वारा मध्य प्रदेश से आये मुकेश कुमार गौतम बंटी पूर्व गल्ला मंडी अध्यक्ष डबरा, विशंभर सिंह यादव बलदेव यादव जनपद अध्यक्ष भांडेर, बलराम शर्मा सरपंच बहादुरपुर दतिया,सोनू शर्मा ,मोंटी कनेकने ,विनय ठाकुर, अभिषेक शर्मा ,नितिन मिश्रा, का नगर के व्यापारी शिवम शर्मा, संतोष लहरिया ,मुन्ना राना सहित अनेक दुकानदारों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम में आए हुए पूर्व गल्ला मंडी अध्यक्ष डबरा मुकेश शर्मा ने कहा कि वह समथर नगर की गल्ला मंडी से धान एवं मूंगफली की फसल को बहुत बड़े पैमाने पर खरीद कर रोजगार बढ़ाने की दिशा में काम करने आये हैं।
वही बलदेव यादव जनपद अध्यक्ष भांडेर द्वारा कहा गया कि वह किसानों कृषि उत्पादन बिक्री में होने वाली सभी तरह की समस्याओं के निदान के लिए गल्ला मंडी में बैठक कर दूर करने के लिए आए हैं। उक्त कार्यक्रम में नगर के बाजार एवं गल्ला मंडी के बहुत से दुकानदार व्यापारी एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।
समथर से मानवेंद्रसिंह(ध्रुवगुर्जर)की रिपोर्ट
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान संपादक