March 30, 2023 4:38 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
March 30, 2023 4:38 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

मऊरानीपुर विधायक की पहल- विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई हेतु मांगे गए जल की उपलब्धता के आंकड़े

टहरौली(झांसी):मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य ने विधानसभा के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में सिंचाई की सुविधा हेतु लिफ्ट कैनाल की मांग की थी। इस मांग में गुरसरांय मुख्य नहर से परसा गांव के समीप लिफ्ट कैनाल की मांग की गई थी इसके अलावा पिपरा नहर से बघेरा, पथराई बांध से अमनपुरा, धमना नहर से बकुआ खुर्द तजपुरा तक लिफ्ट कैनाल की मांग की गई थी। इसी क्रम में शाशन की ओर से प्राप्त पत्र में अवगत कराया गया है कि गुरसरांय, पिपरा तथा धमना नहर में अतरिक्त जल की उपलब्धता के सम्बंध में अधिशाषी अभियंता झांसी प्रखण्ड, बेतवा नहर झांसी तथा पथराई बांध हेतु अधिशाषी अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड पंचम झांसी से पत्र द्वारा जल की उपलब्धता के आंकड़े मांगे गए हैं। जल की उपलब्धता के आधार पर तकनीकि परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। यदि यह योजना धरातल पर उतरती है तो निश्चित रूप से किसानों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक ने बताया कि उनके द्वारा लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

टहरोली से सुरेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट

गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान संपादक

 

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]