March 30, 2023 4:08 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
March 30, 2023 4:08 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

तहसील टहरौली के ग्राम पंचायत वमनुआ में अवैध दुकानों के निर्माण पर रोक हेतु जिलाधिकारी झांसी को दिया प्रार्थना पत्र

तहसील टहरौली के ग्राम पंचायत वमनुआ में अवैध दुकानों के निर्माण पर रोक हेतु जिलाधिकारी झांसी को प्रार्थना पत्र दिया।ग्राम के निवासी मनोहर पुत्र पुनु कुशवाहा ने बताया कि ग्राम पंचायत वमनुवा तहसील टहरौली जिला झांसी की भूमि नंबर 678 सार्वजनिक आबादी हेतु सुरक्षित भूमि पर ग्राम प्रधान पति द्वारा दुकानों का अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिसे रोकने हेतु जिलाधिकारी झांसी को प्रार्थना पत्र देकर प्रार्थी ने बताया कि यह जमीन तहसील मुख्यालय के पास मेन सड़क पर स्थित होने के कारण उक्त भूमि की कीमत करोड़ों रुपए है।इसलिए भूमि को ग्राम प्रधान के द्वारा हड़पने की कोशिश की जा रही है।जब संबंधित ग्राम के लेखपाल से जानकारी के लिए पूछा गया तो उन्होंने मना करते हुए बताया कि हमारे द्वारा तथा ग्राम पंचायत के द्वारा दुकानों के निर्माण हेतु किसी भी प्रकार का प्रस्ताव पास नहीं किया गया है।उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान के द्वारा दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है।प्रार्थी ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर दुकानों के अवैध निर्माण को रुकवाने हेतु किया आग्रह तथा उसने बताया उक्त भूमि का पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए चयन किया गया था।ग्राम प्रधान ने अपनी मंशा के विपरीत जमीन को हड़पने के मकसद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए इस जमीन का प्रस्ताव ग्राम पंचायत से मांगा गया तो उन्होंने प्रस्ताव नहीं दिया।जन कल्याण हेतु इस जमीन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी बनना अति आवश्यक है।जिससे क्षेत्र के लोगों को उपचार हेतु दर-दर ना भटकना पड़े।

गुर्जर महेंद्र नागर

प्रधान सम्पादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]