



टहरौली (झांसी):टहरौली नगर पंचायत की मांग को लेकर तहसील पहुंचे दर्जनों ग्रामीण। टहरौली क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर टहरौली नगर पंचायत की मांग की। ज्ञापन देने पहुंचे वरिष्ठ नागरिकों एवं जन सामान्य ने कहा कि कस्बा टहरौली तहसील मुख्यालय होने के साथ साथ एक बड़ी आवादी का कस्बा है। व्यापारिक, भौगोलिक एवं आवागमन की दृष्टि से टहरौली कस्बा क्षेत्र का केन्द्र बिंदु है। जहां हजारों की संख्या में लोगों को अपने काम करवाने हेतु आना पड़ता है। जबकि तहसील मुख्यालय के अनुरूप यहां सुविधाओं का काफी अभाव रहता है। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी झांसी द्वारा नगर पंचायत के सभी पूर्ण मानकों सहित प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शाशन को भेजा जा चुका है, नगर पंचायत की मांग हेतु उनके द्वारा करीब एक दशक से प्रयाश किया जा रहा है। बताते चलें कि टहरौली नगर पंचायत की मांग हेतु पूर्व में भी कई बार धरना, अनशन, प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक टहरौली को नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिला है। क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा द्वारा भी इसके लिये प्रयाश किया गया है लेकिन फिलहाल टहरौली नगर पंचायत नहीं बन सकी है। ज्ञापन देने बालों में संजीव जैन, डॉ मोना राजा बुन्देला, राष्ट्रपाल सिंह यादव, लखन कुशवाहा, पंचम पटेल मंडल अध्यक्ष, राजू गुप्ता, दीनू रत्नाकर, रामशंकर शंकर पांडे, रवि नायक, संजीव बिरथरे, मुन्ना लाल उपाध्याय, रविंद्र सोनी, रवि शुक्ला, हजरत अली, पुत्ती लाल शर्मा, गोविन्द प्रतीक, जनक पटेल, महेश वर्मा, जितेन्द्र पटेल, पंकज पटेल, पल्लव रॉय, राघवेन्द्र बबलू पटेल, रविन्द्र दीक्षित, पुष्पेन्द्र प्रधान परसा, राजेश बाबूजी चंदवारी, नरेश कुमार बांसार, डॉ अनंत शर्मा पुजारी, रविन्द्र बिरथरे, दिनेश सेंगर, मानू बिरथरे, संजीव साहू, के के गुप्ता, शैलेन्द्र दीक्षित, रसीद टेलर, लोकेन्द्र परिहार, विशाल सोनी, भोगी लाल कुशवाहा, प्रभाकर कुशवाहा, दिब्बन दाऊ, हुकुम सिंह राजपूत, राजेन्द्र गुप्ता, सुखनंदन रायकवार, अशोक मिश्रा अचौसा, अंकित सितौरा, यशपाल प्रजापति, आकाश आर्य, पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा, धीरेंद्र सिंह कुशवाहा, दीपक कुशवाहा बांसार, सौरभ महरोलिया, राजाराम कुशवाहा, धीरेंद्र, श्यामलाल, दीपक आदि मौजूद रहे।
टहरौली से सुरेंद्र प्रजापति की रिपोर्ट
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक