



समथर झांसी : निकटवर्ती ग्राम पहाड़ पुरा स्टेट में
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता श्री हरदयाल सिंह महाविद्यालय पहाड़पुरा स्टेट के खेल मैदान में
किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिपाल सिंह गुर्जर प्रबंधक श्री हरदयाल सिंह महाविद्यालय पहाड़पुरा स्टेट ने फीता काट कर शुभारंभ किया। विशिष्ट थानाध्यक्ष महाराज सिंह, पार्षद पवन कुमार बुलकिया, अरविंद श्रीवास पार्षद प्रतिनिधि , जितेंद्र श्रीवास द्बारा कार्यक्रम के समापन पर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। अंत में उपस्थित अतिथियों का प्रतियोगिता के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिवराम सिंह ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर वालीबाल, कबड्ड़ी, कुश्ती, एथलेटिक्स
आठ सौ,चार सौ, एवं सौ मीटर दौड़, लम्बी कूद,माला फेंक,गोला फेंक, आदि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें वालीबाल में प्रथम स्थान सत्यम सिंह, मयंक, अर्पित ,प्रदर्शन पाठक, दिव्यांशु, शिवाजी, अंकित, संचित, योगेन्द्र सिंह, रुद्रप्रताप,राघव प्रताप, कमलेश,आठ सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राजेश झां, द्वितीय स्थान दिलीप तृतीय स्थान राजा श्रीवास चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राजेश झां द्वितीय स्थान दिलीप कुमार तृतीय स्थान मानवेंद्र रहे। सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विकास कुमार द्वितीय स्थान सौरभ रहें।
लम्बी कूद में प्रथम स्थान विकास कुमार द्वितीय स्थान विपेन्द्र तृतीय स्थान राजीव कुमार लम्बी कूद सीनियर में सौरभ ने प्रथम स्थान अरमान ने द्वितीय स्थान लवजी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया भाला फेंक में प्रथम स्थान शैफ खां द्वितीय स्थान दिलीप कुमार तृतीय स्थान राजेश झां रहें।
गोला फेंक में प्रथम स्थान मुहम्मद मुसरफ्फ द्वितीय स्थान अमित रहें।
इस मौके पर ब्लांक कमांडर मोंठ रघुबंसी लाल ,जयराम सिंह,सुखवासी, कमलेश कुमार, दिनेश कुमार, रामकुमार, चतुर सिंह, महेंद्र सिंह, गोविंद दास,अजय पाल, ओम शरण, उमेश,विनय पाल,रवि कुमार, वीरेंद्र, रविन्द्र कुमार, शंकर लाल, माखन सिंह, नरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
समथर से मानवेंद्र(ध्रुवगुर्जर)की रिपोर्ट
गुर्जर महेन्द्र नागर
प्रधान सम्पादक