



दतिया मैं भांडेर रोड पर स्थित रघुवंश नगर में नागर साहब डॉ लोकेंद्र सिंह गुर्जर के आवास पर गुर्जर समाज के सजातीय राजनैतिक जनप्रतिनिधि जनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता रामू भइया सेंगर भांण्डेर ने की, मुख्य अतिथि के रुप में रामकिंकर सिंह गुर्जर जिला पंचायत सदस्य,बिशेष अतिथि पंचम सिंह बिधूड़ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक नागर साहब डॉ लोकेंद्र सिंह नागर, नित्य युक्त सिंह गुर्जर, नितिन गुर्जर,देवयुक्त गुर्जर, देब गुर्जर, ने कार्यक्रम में उपस्थित जिला दतिया के ग्राम पूरनपुरा थाना पंडोखर, तहसील भांडेर निवासी, लगातार तीन बार भारी मतों से विजय श्री प्राप्त करने बाले होने वाले जिला पंचायत सदस्य रामकिंकर सिंह गुर्जर,पूरनपुरा, रायबहादुर सिंह गुर्जर जनपद सदस्य दतिया, रामानुग्रह सिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच सिकरौली, इन्दरगढ़, जिला दतिया, परमेन्द्र सिंह गुर्जर, सुन्दरपुरा , थाना धीरपुरा, जिला दतिया , को माल्यार्पण, सम्मान पत्र, शांल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । उक्त अवसर पर रामसिंह सेंगर,प्रदीप सिंह, राधेश्याम सिंह नेतुआपुरा, मंगल सिंह परमार, अजमेर सिंह, हर्षित खरे,उत्तम सिंह कमरिया, महाप्रसाद ररुआराय,शिबाजी बिशेपुरा,बंटी पठरा, आशीष यादव,गोलू यादव पाली,राजपूत विश्वकर्मा तालगांव, सूर्य प्रताप सिंह परमार,जयेन्द्र सिंह गुर्जर अकोला, आनंद सिंहदांगी, दीपकजाटव रिछरा, रोहित, सतेन्द्र, अर्जुन, रामकिंकर,रामेन्द्र, मयंक गुर्जर सुन्दर पुरा,सनील जाटव सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक