



समथर झांसी:जल संस्थान में काफी समय तक अपनी सेवाएं देने वाले हरिरवंश नगाइच पम्प् आपरेटर इंचार्ज लिपिक आज सेवानिवृत हो गए, उनके सेवानिवृत होने पर उन्हें सम्मान देने के लिए जल संस्थान विभाग में विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह जनरल मैनेजर रहे, विशिष्ट अतिथि रामशंकर आधिशासी अभियंता, श्यामबाबू वर्मा अकाउंटेंट ऑफिसर, जितेंद्रसिंह भाईजी नगर पालिका अध्यक्ष रहे, कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता मंडलीय अध्यक्ष ने किया, जनरलमैनेजर ने कहा कि हरिवंश द्वारा नगर में सराहनीय कार्य किए, वह अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर रहते थे, इस दौरान आधिशासी अभियंता ने नगाइच की कार्यप्रणाली को अनुकरणीय बताया, माननीय नगर पालिका अध्यक्ष ने नगायच जी के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की, जनरल मैनेजर एवं सभी कर्मचारियों के द्वारा जल संस्थान में वृक्षारोपण किया गया।
ईसाक मोहम्मद कंजेखान आकाशवाणीकलाकार, एवं गोविंददास ने अपने गीतों से नगाएच जी को विदाई दी, इस अवसर पर दिलीप मुद्गल, उपदेश कुमार तिवारी, रोहित खरे, मोहनलाल पांडे, मनोहरसिंह आत्माराम, नंदराम, सुनीलशर्मा, अवधेशदुबे, राजासिंह, यादव यशवंतसिंह निरंजन,पम्प् आपरेटर दीपककुमार लिपिक, भगवानदास, हीरा, नारायणदास, रामस्वरूप, जानकी, अवधेश, राजकुमार, श्यामकिशोर, दौलत, मनोहर, राकेश बृजभूषण नगायच श्रीनिवास नगाइच, बृजमोहन पप्पन नगाइच, कृष्णकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे!
रिपोर्ट-मानवेन्द्र सिंह(ध्रुवगुर्जर)
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक