



झांसी/मोंठ–प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने में लाखों रुपए बहा रही है लेकिन जिम्मेदार इसको पलीता लगाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत मोंठ के मोहल्ला अशोक नगर का सामने आया है। जहां नगर पंचायत में लाखों रुपये से बने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बन्द पड़े हैं और उनकी हालत बद से बत्तर दिखाई दे रही है। शौचालय में लगी सीट , पाइप, और टैंक की बुरी दशा है। वह एक प्रकार से टूटकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और कुछ शौचालयों में ताले लटके हुए हैं। जबकि शौचालय पर एक सफाई कर्मचारी की नौकरी भी लगाई गई थी। लेकिन उसने भी साफ सफाई की अपनी कोई जिम्मेदारी नहीं समझी और किसी भी अधिकारी ने इसकी तरफ आने की जहमत तक नहीं उठाई।शौचालय में न तो गेट है और कुछ गेट बचे है बो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं नगरवासियों का कहना है कि यहां जब कोई टीम आती है तभी ये शौचालय साफ होते है,उससे पहले नहीं। सरकार ने शौचालय बनवाने में लाखों खर्च कर दिए लेकिन जिम्मेदारों ने घोटाला करके हजारों खपा लिए जहां बने शौचालय से निकलने वाले मल के टैंक भी फट चुके हैं और वहां गंदगी की भरमार है।
मोंठ की जनता ने नगर पंचायत अध्यक्ष अनुरुद्ध सिंह यादव, बड़े राजा से शीघ्र ब्यबस्था में सुधार कराने की मांग की है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान संपादक