



उप जिलाधिकारी टहरौली को क्षेत्रवासियों ने अवैध निर्माण को रोक सीएचसी निर्माण हेतु सौंपा ज्ञापन
जानकारी के अनुसार आपको बता दें क्षेत्रवासियों तथा ग्राम वासियों ने आज तहसील समाधान दिवस पर सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से उप जिला अधिकारी टहरौली को भूमि नंबर 678 पर हो रहे अवैध दुकानों के निर्माण पर रोक लगा जन कल्याण हेतु तहसील मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत वमनुवा की सार्वजनिक आबादी हेतु जमीन पर 2 एकड़ जमीन की मांग कर क्षेत्रवासियो ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तहसील क्षेत्र में सैकड़ों ग्राम होने के बाबजूद भी यहां पर स्वास्थय सुविधाओं हेतु कहीं पर भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण ग्रामीणों एवम नगर वासियों को इलाज हेतु बड़े बड़े शहरों के अस्पताल में जाने को मजबूर है ।
सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी की मांग को लेकर लोगों ने नारेबाजी करते हुए भूमि बचाओ अस्पताल बनाओ की नारेबाजी से बताया कि जनप्रतिनिधियों के निजी स्वार्थ तथा राजस्व कर्मियों की साठ गांठ के चलते जन कल्याण हेतु उप जिलाधिकारी श्री इंद्र कांत द्विवेदी को ज्ञापन के माध्यम से पूर्व प्रधान बाबूसिंह यादव टहरौली खास पूर्व प्रधान आशाराम कुशवाहा वमनुवा ने सूरज शर्मा रामशरण कुशवाहा पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हरिकृष्ण नामदेव अवध बंकर सर टहरौली ने बताया कि अगर आगे सुनवाई नहीं की गई तो अनशन कर धरना दिया जायेगा इसके बाबजूद भी सुनवाई नहीं होने पर धरना कर आत्मदाह करने की बात कहते हुए जन कल्याण हेतु सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र की मांग की गई इस मौके परमुमताज अली पर्वत कुशवाहा कामता प्रसाद महेश डीलावाली ब्रजेश कुमार भगवान दास राघवेन्द्र धर्मदास गोपीलाल राजेश कुशवाहा महेश कुशवाहा अकबर अली समस्त नगर वासी एवं क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक