



दतिया: दतिया जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जोरा वागपुरा में कल तेज गति से जा रही बाइक राजघाट नहर में अनियंत्रित होकर गिर गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार भाई बहन और दो बच्चे नहर में गिरे, नहर में गिरने से एक बच्चे की मौत और एक बच्चा एवं भाई-बहन अब भी लापता दोनों की तलाश जारी, जानकारी के मुताबिक बृजेश अहिरवार निवासी विजयपुर आलमपुर जिला भिंड अपनी बहन निशा अहिरवार एवं दो भानेज को छोड़ने जा रहा था, तभी बाइक फिसलने से मामा एवं भांजे राजघाट बांध नहर में गिर गए एक 4 वर्षीय बालक एवं मां दूसरी तरफ गिरी लेकिन ढाई वर्ष के बच्चे को बहता देख मा ने नहर में छलांग लगा दी वह भी तेज बहाव में बह गई, नहर पर पहुंचे नायब तहसीलदार दीपक यादव, पुलिस लगातार नहर में डूबे भाई बहन की तलाश में जुटी, ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, कल से आज तक नहर बंद न होने से ग्रामीण नाराज हैं, लगाया जाम। इंदरगढ़ नायब तहसीलदार दीपक यादव एवं दुरसड़ा थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, किया रिसक्यू, दुरसड़ा थाना प्रभारी से बात करने पर बताया गया अभी रिसक्यू जारी है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक