



झांसी टहरौली: स्थानीय राजनैतिक बिरोध के कारण हो रहा नवीन दुकानों के निर्माण का विरोध- ग्राम प्रधान प्रतिनिधि।
ग्रामीणों का आरोप
बेशकीमती जमीन पर गलत तरह से दुकानों का निर्माण कर कुछ लोगों को लाभ देने की कोशिश।
टहरौली झांसी ,ग्राम पंचायत बमनुआ में नवीन बन रही दुकानों के निर्माण पर कुछ लोगों ने तहसील में ज्ञापन दिया। जब इस बाबत ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बमनुआ द्वारा समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र हेतु पूर्व में ही दिनांक 15 सितंबर 2021 को भूमि संख्या 97 का प्रस्ताव दिया जा चुका है जो कि टहरौली गुरसरांय मुख्य सड़क किनारे स्थित है जिसका रकवा 1.705 हेक्टेयर है। ग्राम पंचायत जिस स्थान पर नवीन दुकानों का निर्माण कराना चाहती हैं वहां कुछ लोग राजनीति के कारण दुकानों के निर्माण का विरोध कर रहे हैं। जबकि दुकानों के निर्माण से ग्राम के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा और ग्राम पंचायत की आय में बृद्धि होगी। इसी स्थान पर पूर्व में ही 10 दुकानें बनी हुईं हैं जिनमें से 8 दुकानें किराए पर लगी हुई हैं जिससे ग्राम पंचायत को करीब 10 लाख की आमदनी हो चुकी हैं। दुकानों के निर्माण का विरोध कर रहे लोगों में कुछ लोगों पर 8 दुकानों पर करीब 10 बर्ष से काबिज होने का आरोप लगाया हैं। वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने उनसे आवासीय मकान के लिए पट्टे की मांग की थी और वह परिस्थितियों बस पट्टा देने में असमर्थ रहे तो उक्त लोग असंतुष्ट होकर उनका विरोध कर रहे हैं।बमनुआ दुकान निर्माण का मामला सही ग़लत के बीच में अटक गया है। ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जिले के बरिष्ठ अधिकारियों से सभी के समक्ष खुली जांच कराने की मांग की है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक