March 30, 2023 5:07 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
March 30, 2023 5:07 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

स्टोन क्रेशर पर हुआ हमला, लगाए एक दूसरे पर आरोप, प्रशासन की उदासीनता और स्टोन क्रेशर संचालक की मनमर्जी बनी कारण।

 

 

समथर झांसी; समथर थाना क्षेत्र के ग्राम पचोबई के पास स्थित क्रेशर पर हुए विवाद में ग्राम पचोबई निवासी बहुत से लोगों ने स्टोन क्रेशर के मालिक एवं उस पर काम करने वाले लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि स्टोन क्रेशर पर ब्लास्टिंग होने से पत्थर हवा में उछलते हुए उनके घरों में गिर रहे है, इस प्रकार की घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीण पूर्व में कर चुके हैं,परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके परिवारजनों और जानवरों पर खतरा मंडरा रहा है कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है। स्टोन क्रेशर संचालक प्रवीण कुमार द्वारा थाना समथर में तहरीर दी कि वह अपने क्रेशर पर बैठे थे कि ग्राम पचोबई के लोग एक राय होकर क्रेशर पर आए और वहां पर लगे सामान एवं वाहनों की तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। थाना समथर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गुर्जर महेंद्र नागर

प्रधान सम्पादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]