



पूँछ सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सरकारी एवं अर्ध सरकारी शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्र छात्राओं ने अध्यापकों को सम्मानित किया। शिक्षण संस्थाओं में शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं में अभूतपूर्व प्रेम देखने को मिला। स्थानीय राम स्वरूप यादव महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत देश के प्रथम उपराष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। कॉलेज की छात्रा नंदिनी परिहार ने कविता प्रस्तुत की बीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र आनंद राजा ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार सुनाएं। डॉ सुरेंद्र खरे ने वैदिक शिक्षा प्रणाली एवं गुरुकुल पद्धति पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में कार्यरत अनेक प्रवक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने की। इस दौरान डॉ मुकेश खरे, उस्मान खान, धीरेंद्र सिंह यादव, चरण सिंह राजपूत, राकेश यादव, बलराम राजपूत, अक्षय रिछारिया, नीलम यादव, सत्यम सिंह,शोभित नामदेव सहित अनेक मौजूद रहे।
रिपोर्ट विकास अग्रवाल
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक