



पूँछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेसा हाईवे रोड किनारे डिवाइडर पर लगने वाली साप्ताहिक हाट किसी दिन बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकती है। साप्ताहिक हाट के दिन ग्राम के अलावा आसपास के ग्राम के सैकड़ों लोग हरी सब्जी खरीदने आते हैं। साप्ताहिक हाट हाईवे रोड किनारे सटकर लगाई जाती है। बताया जाता है कि ग्राम सेसा नेशनल हाईवे 27 पर सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को दोपहर 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक हाट लगाई जाती है। सब्जी विक्रेता हाईवे किनारे डिवाइडर पर अपनी -अपनी सब्जियों की दुकान लगाते हैं। करीब आधा दर्जन के ग्राम के लोग सब्जियां खरीदने आते हैं। जबकि हाईवे पर गिट्टी, बालू ,प्याज इत्यादि से भरे ट्रक हजारों की संख्या में तेज रफ्तार में निकलते हैं ।आए दिन हाईवे पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि सब्जी विक्रेता हाईवे से सटकर दुकाने लगाते हैं ।किसी दिन बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसमें अनेक लोगों की जान भी जा सकती है ।स्थानीय व जिला प्रशासन से सड़क किनारे लगने वाली साप्ताहिक हाट को अनियंत्र सुरक्षित जगह पर लगवाई जाए। जिससे भविष्य में होने वाली बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।
रिपोर्ट -विकास अग्रवाल
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक