March 30, 2023 4:50 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
March 30, 2023 4:50 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

विद्यालय के मैदान में भरा रहता है पानी, प्रधानाचार्य ने की मिट्टी भराव की मांग।

 

समथर झांसी :ग्राम चिरगांव खुर्द मे स्थित कंपोजिट विद्यालय मे मिट्टी का भराव ना होने के कारण विद्यालय में पानी भरा रहता है।जिससे आगे की ओर बने कमरे बैठक ले रहे हैं।जब इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य से की गई तो,उन्होंने बताया कि मैंने इसकी लिखित सूचना देकर  ग्राम प्रधान को आगवत कराया है।मगर आज तक कोई भी मिट्टी का भराव नहीं किया गया है।जिससे विद्यालय में आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को फील्ड में खेलने की बढ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और जलभराव से गंदगी बनी हुई है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों के संक्रमण का खतरा बना रहता है।हमारी सरकार से मांग है कि इस विद्यालय में मिट्टी का भराव कराया जाए।जिससे हमारे विद्यालय में आने वाले बच्चों को खेलने कूदने के लिए मैदान मिल सके। दुसरी तरफ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उत्तम कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने विद्यालय के जलभराव को रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनकी बिकास निधि से मिट्टी भराव काम के लिए प्रयास किया है। जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि कुछ महीनों बाद वह विद्यालय के जलभराव को रोकने के  लिए धनराशि उपलब्ध करा देंगे ।वही ग्राम पंचायत निधि से भी विद्यालय में कुछ मिट्टी भराव का काम खेतों में खड़ी फसल कटाई के बाद खेत खाली होने पर मिट्टी भराव का काम कराने का पूरा प्रयास है। ग्राम चिरगांव खुर्द के लोगों ने भी गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत एवं क्षेत्र के सांसद तथा कैबिनेट राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा से भी विद्यालय में मिट्टी भराव के लिए धनराशि देने की मांग के साथ जिलाधिकारी झांसी से बिकास निधि, से या जिला पंचायत निधी से शीघ्र मिट्टी भराव के लिए धनराशि दिए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट -मानवेन्द्रसिंह (ध्रुवगुर्जर)

गुर्जर महेंद्र नागर

प्रधान सम्पादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]