



झांसी पूंछ: मोहल्ला तालाब पूंछ निवासी दीन मोहम्मद पुत्र रहीम अपनी मोटरसाइकिल UP 93 AU 6578 से नेशनल हाईवे के समीप खेत देखने के लिए जा रहा था। तभी मंडी रोड पर नेशनल हाईवे के लिए निकले मरघट के समीप गिट्टी से भरा एक ट्रक UP 40 T 8339 अचानक हाईवे से नीचे उतर कर सर्विस रोड पर आने लगा, तभी आंगे जा रहे मोटरसाइकिल सवार दीन मोहम्मद को ट्रक चालक ने ट्रक के नीचे दबाकर कुचल दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें पुलिस के माध्यम से उपचार के लिए झांसी भेज दिया जहां घायल दीन मोहम्मद की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सूत्रों से मिली खबर को माने तो गिट्टी से भरा ट्रक खनिज चेक पोस्ट पर हो रही चेकिंग के कारण सर्विस रोड पर जा रहा था, वही ट्रक के बिना रॉयल्टी के होने की भी संभावना जताई जा रही है। ज्ञात है कि पूंछ क्षेत्र में लोकेशन का व्यापार भारी मात्रा में फल फूल रहा है, जिसमें खनिज चेक पोस्ट सहित रोड पर किसी अधिकारी के निकलने की सूचना को ट्रक चालक को दे दी जाती है, जिसके कारण ट्रक चालक आनन-फानन में ट्रक को जहां भी जगह मिलती है ट्रक को छुपाने का प्रयास करते हैं। चेकिंग अभियान की लोकेशन को वायरल कर सूचना की पूरी कीमत भी वसूल करते हैं। लोकेशन मिलने के बाद नेशनल हाईवे से मरघट वाली सड़क से उतरकर सर्विस रोड पर छुपने के लिए ट्रक आ जाते हैं, जिसके कारण आज यह दुर्घटना हुई है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक