



समथर झांसी: ग्राम पचोबई निवासी अपने बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने नहीं भेज रहे हैं गांव वालों का कहना है कि पचोबई के पास जो स्टोन क्रेशर लगा है उससे जब पत्थर कटाई के लिए बारूद का प्रयोग होता है तो कई बार पत्थर के टुकड़े कुछ मकानों पर आकर गिरे और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए इस कारण गांव वाले और क्रेशर पर काम करने वालों के बीच विवाद हो गया था।गांव वालों का कहना है कि इससे जो पत्थर के टुकड़े जाते हैं उससे कभी भी उनके बच्चों को हानि हो सकती है। जब तक क्रेशर पर कोई कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विधालय नहीं भेजेंगे । उक्त जानकारी के बारे में प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका हेमलता ने लिखित रूप से खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक मोठ को अवगत कराया।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक