



झांसी समथर: नगर में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने के कारण नगर में बिजली नहीं आने के कारण पूरे दिन नगर बासी गर्मी में हैण्ड पम्पों से पानी ढोते नजर आये तो दूसरी तरफ बिजली नहीं आने के कारण आटा चक्की,तेल स्पेलर, सहित बिजली से चलने वाली दुकानें बंद सी रही जिससे किसानों एवं आस पास के ग्रामों से बाजार करने आये लोग बिभिन्न तरह से परेशान रहे।सुबह से नगर में बिजली व्यवस्था सुचारू नहीं हुई जिससे लोगों को पानी की परेशानी का भारी सामना उठाना पड़ा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि बिधुत लाइनों और तेतीस के,वी, बिधुत पाबर हाउस में लगी बिधुत सप्लाई करने वाली मशीनों में कुछ फाल्ट आ गया है जिसे दूर करने की पूरी तरह से कोशिश बिधुत बिभाग में पदस्थ लोगों के द्बारा की जा रही है। कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया जा रहा है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी झांसी से अति शीघ्र नगर में दतावली रोड़ पर स्थित 33 के, वी, बिधुत पाबर हाउस पर लगी बिधुत सप्लाई करने वाली पुरानी मशीनों को बदलने की मांग की है।
रिपोर्ट -मानवेंद्रसिंह(ध्रुव गुर्जर)
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक