June 3, 2023 7:39 PM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
June 3, 2023 7:39 pm
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

मध्य प्रदेश के जिला दतिया में संपूर्ण भारतवर्ष की आस्था का केंद्र जैन समाज के सिद्ध क्षेत्र सोनागिर में हुई डकैती बाॅडीगार्ड को किया लहूलुहान ।

 

सोनागिर जी मे हुई डकैती घटना का पता लगते ही पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पहुंचे मौके पर

सिद्ध क्षैत्र सोनागिर में आज रात्रि को डकैती की घटना घटित हुई, इसमें चन्द्र प्रभु भगवान के सामने रखी गुल्लक जो कि महत्वपूर्ण थी उस गुल्लक के अलावा दो कांच की गुल्लक रखीं थीं। उन्हीं गुल्लकों को तोड़कर नगदी राशि ले गए सोनागिर कमेटी के गार्ड एवं एक पुलिस (होमगार्ड) का कर्मचारी घायल हुआ है घटना बहुत निंदनीय है। चन्द्र प्रभु भगवान की कृपा से कोई अनहोनी नहीं हुई है भारत सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य ने मौके पर जा कर मुआयना किया साथ ही , दतिया कलेक्टर, एडीशनल एसपी, से बात की साथ ही प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि यदि घटना का शीघ्र खुलासा नही हुआ तो सम्पूर्ण भारत वर्ष की जैन समाज आंदोलन करेगी, साथ मे दिगंबर जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष यूथप सराफ पिंकी, चंदा प्रभु जिनालय के महामंत्री श्री राजीव जैन अहिंसा जीतू जैन तहसील, सन्नी जैन, अनूप जैन पत्रकार ,उपस्थित रहे पुलिस महकमा मुस्तैदी से घटना की जांच में लगा हुआ है साथ संदीप जैन, प्रबंधक, श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षैत्र सोनागिर उपस्थित रहे।

गुर्जर महेंद्र नागर

प्रधान सम्पादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]