April 1, 2023 6:34 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
April 1, 2023 6:34 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

पूँछ पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित एक चोर गिरफ्तार किया।

झाँसी के कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र में लगातार बढ़ रही थी मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर कड़ा प्रहार करते हुए थाना अध्यक्ष पूँछ सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तारी के साथ चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद कर ली है जिसके क्रम में संदिग्ध व्यक्ति चैकिंग अभियान के दौरान मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एरच की तरफ से एक व्यक्ति जो कि चोरी की मोटरसाइकिल लेकर आ रहा है सूचना पर उपनिरिक्षक सत्यदेव पाठक मय हमराही पुलिस बल के साथ एरच रोड पर पहुँच गए मुखबिर द्वारा बताए गए एरच कि तरफ से आ रहे बाइक सवार व्यक्ति की तलासी ली साथ ही उसने अपना नाम रीकेंद्र कुशवाहा उर्फ बिहारी पुत्र  रमेश चंद्र कुशवाहा निवासी BGM स्कूल के पास मुहल्ला शिबाजी नगर थाना नवावाद झाँसी हाल निवासी पप्पू खटीक का मकान सेसा थाना पूँछ झाँसी बताया पकड़े गए व्यक्ति के पास एक मोटरसाइकिल क्रमांक MP 32 MF 7636 सुपर स्प्लेंडर रंग काला बही कड़ाई से पूंछतांछ पर ग्राम सेसा से दो मोटर साइकिल हीरो पेशन प्रो, बजाज प्लेटिना, मोटरसाइकिल बरामद कर ली जिन्हें चिरगाँव व राठ जिला हमीरपुर से चोरी करना कबूल किया वही इसके पूर्व भी सकरार पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है।

रिपोर्ट-विकास अग्रवाल

 

गुर्जर महेंद्र नागर

प्रधान सम्पादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]