



समथर झांसी : नगर में समथर दतावली रोड़ पर स्थित 33 के,वी, बिधुत पाबर हाउस से पंण्डोखर रोड़ पर स्थित ग्राम बहादुरपुर निबासी लगभग 24 वर्षीय युवक राहुल पुत्र तेज सिंह शाक्य, कागजों में बिना लिखा पढ़ी के ही विद्युत विभाग में संम्विदा कर्मी के सहयोगी के रुप में कार्य करने लगा। शुक्रवार के दिन जब बिधुत पाबर हाउस से कुछ ही दूरी 11000, के,वी, की लाइन पर विद्युत लाइन में कुछ खराबी आने के कारण शटडाउन लेकर बिधुत संविद कर्मी की जानकारी में राहुल विद्युत पोल पर चढ़ गया। उसी समय कहीं से उक्त बिधुत लाइन में अर्थिंग मिल जाने से राहुल को करंट लगा और वह नीचे गिर गया जिससे सिर एवं हाथों में गंभीर चोटें आ गई कुछ लोगों की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर घायल को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक