



समथर झांसी:पर्यावरण और प्रदूषण के विषय में ग्रामीण जनों को समझाने एवं जागरूक करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन ग्राम पंचायत चिरगांव खुर्द में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उत्तम कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें शिवांगी एच पी गैस अमरौख द्वारा ग्राम पंचायत चिरगांव खुर्द में प्रधानमंत्री एल, पी ,जी, पंचायत ब सेफ्टी क्लिनिक का आयोजन का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं तथा एल, पी ,जी, उपभोक्ताओ को एल पी जी गैस के सुरक्षित उपयोग करने की जानकारी शैलेंद्र कुमार द्वारा दी गई । उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उत्तम कुमार वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी श्री ग्याप्रसाद अहिरवार, महेश कुमार, पंचायत सहायक पूजा यादव, वृषभान गुर्जर, बालजी गुर्जर, प्रमोद तिवारी, चंद्रभान कुशवाहा, कोमल सिंह यादव ,मंजू नन्ना,प्रकाश यादव, श्री मति केशकली , मन्नी देवी , क्रान्ति देवी, रामा देवी, सहित बहुत से महिला और पुरुष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मानवेंद्र सिंह(ध्रुव गुर्जर)
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक