



समथर झांसी ंं नगर के थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी धर्मों के आगामी त्यौहार नवदुर्गा एवं दशहरा आदि पर्व को शांति एवं भाईचारा के साथ सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु अपील की गई । मीटिंग में नगर में विद्युत एवं साफ सफाई के बिषय में बार्ता जितेंद्र सिंह भाई जी नगर पालिका अध्यक्ष से हुई उन्होंने उपस्थित लोगों को साफ सफाई सही होने का आश्वासन दिया।
उक्त अवसर पर ब्यौपार मंण्डल के अध्यक्ष उमा चरण अग्रवाल, अजय कुमार जूड विद्युत विभाग ,अवधेश अग्रवाल , पवन बुलकिया पार्षद, अरविंद श्रीवास पार्षद प्रतिनिधि, लाल सिंह कुशवाहा पार्षद, बृजेश अग्रवाल पार्षद ,मुकेश बादल, उमाशंकर सिंह गुर्जर, मौलाना इकबाल जामा मस्जिद, मौलाना मुमताज खान बहादुर मस्जिद, कयूम खान ,समीम खान सदर जामा मस्जिद ,अकबर , जलील पठान, चंद्र प्रकाश कुशवाहा, राजेंद्र कुमार दुबे, रामप्रसाद कुशवाहा ,बृजभान सिंह गुर्जर, हनीफ खान, ,शिशुपाल सिंह ,भोगीराम पाल, संतोष कुचिया, देवेन्द्र रायकवार पार्षद, रमेश कुशवाहा पार्षद प्रतिनिधि, सहित बहुत से संम्भ्रांत लोग एवं पत्रकार जन उपस्थित रहे।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक