



दिनांक 22 सितंबर 2022 (गुरुवार) को श्रीगहोई वैश्य पंचायत समथर के तत्वाधान में गहोई नवयुवक मंडल द्वारा”रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर”का आयोजन गहोई धर्मशाला,चौपड़ बाजार- समथर में किया जा रहा है।
कार्यक्रम इस प्रकार संपन्न होगा-
दीप प्रज्ज्वलन एवं दद्दा के चित्र पर माल्यार्पण -11.00AM
डॉक्टर प्रियाशरण जी गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष गहोई वैश्य पंचायत समथर एवम समाज सेवी) द्वारा
स्वास्थ्य परीक्षण एवम ब्लड डोनेशन कैंप प्रारंभ :- 11.30AM
स्वास्थ्य परीक्षण:- ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड की जांच और दवा वितरण (सामान्य दवा)
स्वास्थ्य परीक्षण एवम
ब्लड डोनेशन कैंप:-आराध्या ब्लड बैंक झांसी टीम द्वारा।
कार्यक्रम गहोई नवयुवक मंडल के महामंत्री डॉ अभय गुप्ता के दिशा निर्देशन में संपन्न होगा।
कार्यक्रम को सामाजिक दृष्टि से रोचक बनाने के उद्देश्य चिरगांव,मोठ,पूछ,,आलमपुर,दबोह के समाज अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है जिन्हें नवयुवक मंडल द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
उक्त जानकारी अशोक कुचिया द्वारा दी गई है।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक