



दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जिगना मे बरार समाज के बरिष्ठ समाजसेवी गणेशराम बरार की माताजी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यअतिथि भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने स्व,माता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक बैदोरिया करैरा ने की । इस अबसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अन्नू जी मधुराज , रामदास झसया,रामसहाय दीवान, ललित सैन्या,अरविंद बैदोरिया,एड,गजेन्द्र सिंह दिसोरिया,जगन्नाथ लिधौरिया, कल्लू दिसोरिया, जगदीश भरदेले,लखनलाल डांडे,सहित अनेक लोग उपस्थित थे । सभा का संचालन मास्टर आशाराम करोठिया ने किया एवं आभार गणेश बरार ने किया । अरबिंद बैदोरिया संम्भागीय अध्यक्ष ग्वालियर धानुक बरार समाज अपने साथियों सहित उपस्थित रहे।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक