March 30, 2023 4:59 AM

English English Hindi Hindi Marathi Marathi
March 30, 2023 4:59 am
English English Hindi Hindi Marathi Marathi

शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप थाना पंडोखर में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक।

 

दतिया/पंडोखर: शासन प्रशासन की मंशा के अनुरूप पंडोखर थाना प्रभारी  रिपुदमन सिंह राजावत द्वारा थाना प्रांगण में परिसर  में आगामी त्यौहार शरदीय नवरात्र, देवी पंण्डाल,  एवं दशहरा त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए  शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें थाना प्रभारी ने नवरात्रि पर लगने वाली झांकियों और पंडाल व्यवस्था के संबंध में सरपंचों, एवं संम्भ्रांत नागरिकों से जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्वक, सौहार्द और भाईचारे के साथ उक्त त्यौहार मनाने की अपील की है। उक्त बैठक में पंडोखर क्षेत्र के सरपंच पूर्व सरपंच और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित एवं थाना का स्टाफ  रहा ।

गुर्जर महेंद्र नागर

प्रधान सम्पादक

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]