



दतिया/भांडेर::भांडेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनियाँ जी ने भांडेर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम तालगांव, सालोन बी, इटारोरा, सिकरी, पुरा सदका, मैथाना पहुंज में पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के यहां पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। सर्वप्रथम तालगांव में रामसिया पाल के भाई के निधन पर, सालोन बी में जीतेंद्र गोस्वामी की चाची के निधन पर, सालोन बी में रामसेवक की पत्नी कमलेशी देवी के निधन पर, इटारोरा में हनुमत यादव के बड़े भाई के निधन पर, सिकरी में भगवान दास पटेल के लड़के के निधन पर, पुरा सदका में रामस्वरूप सचिव के बड़े भाई के निधन पर, मैथाना पहुंज में अनिल गुप्ता के पिताजी राजेंद्र गुप्ता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक