



समथर/झांसी:: महादलित परिसंघ राष्ट्रीय के नगर कार्यालय पर संगठन के नगर अध्यक्ष सतीष कुमार नाहर द्वारा राष्ट्रीय महादलित परिसंघ के सदस्य के रुप में नगर के रहने वाले जीतू गौतम, दीनदयाल जाटव,सचिंद्र अहिरवार पुष्पेंद्र दोहरे नरेंद्र श्रीवास को फूल माला पहनाकर सदस्यता दिलाई। उक्त अवसर पर संगठन से जुड़े सभी लोगों ने कहा कि संगठन के बिकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम करते हुए आगे बढ़ायेंगे।
रिपोर्ट-मानवेंद्र सिंह (ध्रुवगुर्जर)
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक