



दतिया: दिनांक 26.09.2022 से 04.10.2022 तक नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। उपरोक्त संबंध में जिला दतिया नगर में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन मां पितांबरा पीठ मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है ।दतिया शहर में प्रमुख मार्गो पर निर्माण कार्य को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में कई जगह डायवर्सन पॉइंट एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है जो निम्न प्रकार है-
वाहन पार्किग व्यवस्था
1. पुलिस लाइन ग्राउंड पार्किंग = झांसी ,ग्वालियर ,जिगना एवं शिवपुरी रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था पुलिस लाइन ग्राउंड के अंदर की गई है.
2. कृषि उपज मंडी,स्टेडियम के सामने एफसीआई वेयरहाउस पार्किंग— भांडेर, उनाव , सेवड़ा की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था स्थल कृषि उपज मंडी एवं स्टेडियम के सामने एफसीआई वेयरहाउस में की गई है।बम बम महादेव से पीतांबरा मंदिर की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों एवं ऑटो रिक्शा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
3. पुराना केंद्रीय विद्यालय पार्किंग — ग्वालियर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था राजघाट कॉलोनी स्थित पुराना केंद्रीय विद्यालय में की गई है।
वाहन डायवर्सन व्यवस्था
1. पुराना कचहरी डायवर्सन पॉइंट —वाहनों का डायवर्सन पुरानी कचहरी से बुंदेला कॉलोनी की ओर किया जावेगा।
2. रतन रायल होटल डायवर्सन पॉइंट — बम बम महादेव से आने वाले वाहनों का डायवर्सन रतनरायल होटल से रावतपुरा कॉलेज की तरफ किया जावेगा।
3. राजगढ़ चौराहे डायवर्सन पॉइंट — बाजार से आने वाले चार पहिया वाहन एवं ऑटो रिक्शा का डायवर्सन बम बम महादेव की तरफ किया जावेगा। राजगढ़ चौराहा से पीतांबरा मंदिर की ओर जाने पर वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेंगा ।
4. राजघाट तिराहा डायवर्सन पॉइंट — पीतांबरा पीठ मंदिर एवं होली क्रॉस से आने वाले वाहनों को राजघाट तिराहा से राजघाट कॉलोनी के लिए डायवर्ट किया जावेगा।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक