



झाँसी , झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 02 Hop-On Hop-Off Buses का शुभारम्भ विश्व पर्यटन दिवस के शुभ-अवसर पर अनुराग शर्मा सासंद झाँसी, ललितपुर, रामतीर्थ सिंघल महापौर, रवि शर्मा-विधायक झाँसी सदर,डा0 आर्दश सिंह-मण्डलायुक्त/अध्यक्ष (झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड) द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अन्य अतिथिगणों को Hop-On Hop-Off Buses में भ्रमण कराते हुए विस्तृत जानकारी दी गई। Hop-On Hop-Off Buses में आधुनिक सुविधायुक्त के साथ-साथ सीसी कैमरा, डिस्प्ले मॉनिटर, स्मार्ट टेलिविज़न आदि की सुविधायें भी हैं।
इंटीग्रेटिड कमांड एण्ड कंट्रोल द्वारा इन बसों की निगरानी भी की जायेगी। एक बस में 32 व्यक्तियों की बैठने की सुविधा उपलब्ध है। उक्त Hop-On Hop-Off Buses झाँसी नगर एवं समीप के पयर्टक स्थलों पर पयर्टकों के भ्रमण हेतु प्रयोग में ली जायेगी। प्रथम बस झाँसी रेलवे स्टेशन से प्रातः 10:40 बजे से प्रारम्भ होकर विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराते हुये रात्रि 8:30 बजे तक एवं द्वितीय बस पूर्वाहन 12:25 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 10:15 बजे तक यात्रा पूर्ण करेगी।उक्त कार्यक्रम में झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो0 कमर एवं झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक