



दतिया/भांडेर: पूर्व विधायक भांडेर एवं भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम पिरौनिया आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र दतिया अनुभाग की राधापुर भितोरा पंचायत में मुख्यमंत्री जन संपर्क अभियान के तहत डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए तथा चौपाल के माध्यम से केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से मुख्यमंत्री जन संपर्क अभियान पखवाड़े के तहत प्रत्येक ग्रामवासी के घर घर पहुंचकर शासकीय अधिकारी-कर्मचारी तथा भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल योजना, बीमा योजना, संबल योजना ,लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना सहित 32 योजनाओं के बारे में आप लोगों को अवगत करा रहे हैं। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इस हेतु सभी ग्रामवासी जागरूक होकर योजनाओं से लाभान्वित हो।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक