



ग्वालियर::कांग्रेस ने हर साल की तरह इस साल भी स्वर्गीय माधवराव की पुण्यतिथि पर कटोरा ताल स्थित उनकी छतरी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए भाजपा नेता छतरी पर ज्यादा नजर आए, इसके साथ ही अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को पुण्यतिथि पर नमन किया। कांग्रेस की ओर से यहां महापौर शोभा सिकरवार, विधायक सतीश सिकरवार, जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, पूर्व मंत्री बालेंद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव श्रद्धांजलि देने पहुंचे, तो वहीं भाजपा नेता बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल बाल खांडे सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित किए।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक