



दबोह::शनिवार 01 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर भिण्ड जिले में दबोह क्षेत्र की ग्राम पंचायत छान निवासी पदमा देवी का भारत निर्वाचन आयोग ने सम्मान किया है।आपको बता दें कि राजीव कुमार(भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त)भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार व भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस के निर्देशन में लहार तहसीलदार नवीन भारद्वाज के द्वारा शनिवार 01 अक्टूबर 2022 को उनके निज निवास दबोह क्षेत्र के ग्राम छान पंहुचकर पदमा देवी जी का प्रशस्ति पत्र व शॉल श्रीफल भेंट कर वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह के अवसर पर सम्मान किया गया।यहां बता दें कि पदमा देवी जी स्व.यशवंत सिंह गुर्जर जी की धर्मपत्नी हैं एवम लोकेंद्र सिंह गुर्जर जी की माता जी व विवेक गुर्जर जी की पूज्य दादी जी हैं।साथ ही आपको बता दें कि आज 01 अक्टूबर के ही दिन पदमा देवी जी ने अपनी 100 वर्ष की आयु पूरी कर ली है।जिसके चलते उन्हें भिण्ड कलेक्टर की ओर से तहसीलदार नवीन भारद्वाज जी ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।इस दौरान पँचायत सेक्रेटरी रामकेश शर्मा,रोजगार सहायक संजय सिंह गुर्जर,बीएलओ राम नरेश राठौर,पटवारी रामसिंह,रंजीत सिंह,प्रदीप सिंह,गोविंद सिंह,महेंद्र सिंह,बाल केंद्र सिंह,अभिनव सिंह,हर्षवर्धन सिंह(शिवी),मनोज श्रीवास्तव,रामकुमार कोटवार आदि ग्रामीणजन मौजूद रहे।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक