



ग्वालियर// मुरैना, शरदीय नवरात्र के अवसर पर पथवारी माता भक्त मंडल के सदस्यों ने एक रात्रि कनक दंडवत यात्रा आरंभ कर मां पथवारी का आशीर्वाद नवमी के शुभ अवसर पर लिया।
मां पथवारी की कृपा से ग्राम पंचायत सुकांड में लगभग 500 से अधिक फौजी देश की सेवा कर रहे हैं। कई वर्षों से मां पथवारी की कनक दंडवत यात्रा क्षेत्रीय , एवं अन्य स्थानों के भक्त जन भी दंडोतिया यात्रा करते आ रहे हैं।
आदि शक्ति मां पथवारी एवं संत शिरोमणि श्री हरि गिरि महाराज जी की कृपा सभी धार्मिक कार्य सम्पन्न हुये।
गुर्जर महेंद्र नागर
प्रधान सम्पादक